The Lallantop
Logo

Mizoram Election results: कौन हैं ZPM के लालदुहोमा जिन्होंने मिजोरम में सबको साफ कर दिया

मिजोरम में ZPM की जीत के बाद लालदुहोमा का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. आज के लल्लनटॉप शो में ZPM और लालदुहोमा के बारे में विस्तार से बात हुई है.

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया है. इस पार्टी को राज्य की 40 में से 27 सीटों पर जीत मिली है. ZPM नेता लालदुहोमा का मिजोरम का अगला मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. मिजोरम के मुख्यमंत्री MNF के जोरमथांगा आइजोल ईस्ट-1 सीट पर चुनाव हार गए हैं. ZPM और लालदुहोमा के बारे में विस्तार से जानने के लिए वीडियों देखें.