The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: 'मर्दानी 2'

‘सिंघम’, ‘दबंग’, ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ का भी नाम जुड़ गया है. लेकिन, लेकिन बात बस इतनी नहीं है.

कई अच्छी बातों में सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म कभी भटकती नहीं है. वो सीधे-सीधे कहती है, जो वो कहना चाहती है. वो शुरू से लेकर आखिरी तक इक्वॉलिटी और महिलाओं-पुरुषों के बीच किए जाने वाले सामाजिक भेद-भाव की बात करती है. ये मसला फिल्म की लिखावट में ही गुंथा हुआ है. हर चीज़ में इक्वॉलिटी चाहिए लेकिन बसों और मेट्रो में रिज़र्व सीट भी चाहिए, ये किस तरह की बराबरी है. ऐसे सवाल हमने बहुत बारे सुने हैं. बहुत लोगों से सुने हैं. फिल्म इस सवाल का भी आंसर देती है. बाकी और भी कई अच्छी चीज़ें हैं जिसका ज़िक्र हमने वीडियो में किया है.