The Lallantop
Logo

वर्दी फाड़कर फेंकने वाले ASI Vinod Mishra ने क्या वजह बता दी?

Police का कहना है कि वीडियो फरवरी महीने का है.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें MP Police का एक ASI अपनी वर्दी फाड़ता हुआ दिख रहा है. अब पुलिस ने इस घटनापर बयान जारी करत हुए कहा है कि वीडियो फरवरी का है. ASI Vinod Mishra पर पहले ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. क्या है इस वीडियो की पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.