कुणाल कामरा की बात से एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज़ हुए. हैबिटेट क्लब टूटा, बंद भी हुआ, बंद होने पर फिर BMC की ओर से टूटा. पहले तोड़ने वालों पर एक्शन हुआ. दूसरी बार तोड़ BMC ने कहा, नियम टूटने पर एक्शन हुआ. कॉमेडियन पर एक्शन हो रहा है लेकिन कॉमेडियन की कमाई भी हो रही है. कॉमेडी के साथ और क्या-क्या चल रहा है? सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में इसी पर बात करेंगे. और जानेंगे आम यूजर्स के अलावा सेलेब्स और नेताओं ने इस विवाद पर क्या कहा.