The Lallantop
Logo

"सच सुनना महंगा है" कुमार विश्वास ने सावरकर और गांधी पर जो कहा, वो कइयों को चुभेगा!

शो के 52वें एपिसोड में हमारे गेस्ट हैं कवि और लेखक कुमार विश्वास.

लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन दी न्यूज रूम’ को एक साल पूरा हो गया है. शो के 52वें एपिसोड में हमारे गेस्ट हैं कवि और लेखक कुमार विश्वास. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की. साथी ही उन्होंने अपने राजनीतिक सफर को लेकर भी काफी कुछ बताया. इस बात चीत के दौरान उन्होंने भगवान राम से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. बताया कि आज के समय में लोगों को भगवान राम से क्या सीखना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सावरकर और गांधी को लेकर क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.