The Lallantop
Logo

कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़ित डॉक्टर के सीनियर ने दिल दहला देने वाली बात बताई

आरजी मेडिकल कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी है.

कोलकाता के RG Medical College में जूनियर डॉक्टर से रेप और उनकी हत्या के मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है. लेकिन कॉलेज के छात्र अब भी वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. दी लल्लनटॉप इस घटना को ग्राउंड जीरो से कवर कर रहा है. हमने पीड़ित डॉक्टर के सीनियर डॉक्टर हसन मुश्ताक से बात की. डॉ मुश्ताक उन कुछ लोगों में हैं, जिन्होंने क्राइम सीन को देखा. उन्होंने हमें बताया कि वे एक दिन पहले ओपीडी में उनके साथ थीं. डॉ मुश्ताक ने बताया कि उन्हें 9 अगस्त की सुबह ड्यूटी पर आने के बाद जब डिपार्टमेंट पहुंचा तो वहां लोगों ने घटना के बारे में बताया. वे बताते हैं कि जब वे घटनास्थल पर गए तो जिस हालत में डॉक्टर थीं, उसे वो बता नहीं सकते. देखिये डॉ हसन मुश्ताक के साथ पूरी बातचीत.