The Lallantop
Logo

कौन हैं बदलूराम जो रहता ज़मीन के नीचे है और राशन असम रेजीमेंट के जवानों को मिलता है

अमेरिका से आया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इंडियन आर्मी की एक टुकड़ी इन दिनों अमेरिका में है. अमेरिकी सेना के साथ जॉइंट बेस लुइस, मैक्कार्ड में युद्धाभ्यास कर रही है. वहीं से एक वीडियो आया है. अमेरिकी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिक एक गाना गाते हुए झूमते नजर आ रहे हैं. गाना कोई फिल्मी नहीं है. ये असम रेजिमेंट का मार्चिंग सांग है. इसके बोल हैं, बदलूराम का बदन ज़मीन के नीचे रहता है, हमें उसका राशन मिलता है.