The Lallantop
Logo

50 साल तक की प्लानिंग की थी अगले दिन शहादत की खबर आई, कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने बताया

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार को लेने उनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया.

हालही में राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. यहां से आने वाली तस्वीरों ने सभी की आंखे नम कर दी. शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार को लेने उनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू पहुंची. रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर अंशुमान, सियाचिन ग्लेशियर में 19 जुलाई 2023 के दिन शहीद हुए थे. उनकी पत्नी स्मृति ने बताया कि 18 जुलाई के दिन हमने 50 साल की प्लानिंग की थी. लेकिन अगले ही दिन उनके शहीद होने की खबर आई. उनकी बताई बातें हमें सुनना चाहिए. देखिए वीडियो -