The Lallantop
Logo

सरकार ने 3 करोड़ राशन कार्ड कैंसिल कर दिए क्योंकि वो आधार से लिंक नहीं थे?

बेटी भूख से मरी तो मां ने सरकार को कोर्ट में घसीट लिया.

झारखंड की कोइली देवी की 11 साल की बिटिया थी. 2017 में भूख से उसकी मौत हो गई. परिवार का राशन कार्ड रद्द हो गया था. कोइली देवी का कहना है कि इसकी वजह थी राशन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक न होना. बिटिया के जाने के बाद कोइली देवी अदालत पहुंचीं. उनकी मांग है कि भूख से मौत की जांच हो, रद्द राशन कार्ड को दोबारा चालू किया जाए और बेटी की मौत का मुआवजा मिले. देखिए वीडियो.