The Lallantop
Logo

कांग्रेस एमपी के ठिकानों पर इंनकम टैक्स की रेड, इतना कैश मिला कि पीएम मोदी ने भी फोटो ट्यूट किया है

झारखण्ड से कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज प्रसाद साहू के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ है.

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं धीरज प्रसाद साहू. झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इनके और इनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर की रेड पड़ी है. इस रेड में अब तक 210 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिल चुका है. छापेमारी की कार्रवाई बुधवार, 6 दिसंबर को शुरू हुई थी, और अभी भी जारी है. कांग्रेस सांसद के ठिकानों इतनी बड़ी संख्या में नोट मिले हैं कि अभी तक इनकी गिनती पूरी नहीं हो पाई है. आयकर विभाग बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए नोटों की गिनती कर रहा है. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.