The Lallantop
Logo

इजरायल में घुसकर हमास ने मचा दी तबाही, लॉन्च किया ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड

इज़रायल की रक्षा बलों ने आरोप लगाया है कि हमास चरमपंथी अलग-अलग जगहों से देश में घुस आए हैं.

इज़रायल (Israel) से सटा एक इलाका है, ग़ाज़ा पट्टी. इज़रायल और ग़ाज़ा (Gaza Strip) के बीच दशकों से तनाव चला आ रहा है. गाजा पट्टी पर फिलहाल फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास (Hamas) का शासन है. शनिवार, 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल का आसमान रॉकेट और मिसाइलों से गूंजने लगा. ये रॉकेट ग़ाज़ा ने दागे. 20 मिनट में 5,000 से ज़्यादा रॉकेट. ग़ाज़ा के हमास चरमपंथियों ने हमले की ज़िम्मेदारी ली और चेताया कि ये उनका पहला हमला था. इस हमले के बाद इज़रायल ने ग़ाज़ा के ख़िलाफ़ जंग का एलान कर दिया है. ख़बर आ रही है कि हमास समूह के लोग इज़रायल में घुस गए हैं और कथित तौर पर उन्होंने सिविलियन लोगों को निशाना बनाया है.