18 दिन पहले तक किंग्स इलेवन पंजाब की खूब तारीफ हो रही थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अंपायरों की गलती से एक रन कम होने पर कई सवाल उठे थे. कहा गया था कि मान लीजिए अगर इस एक रन की वजह से पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई तो? पर महीना बदलने के साथ ही केएल राहुल की टीम की कहानी भी बदल गई. पूरी खबर देखिए वीडियो में.