The Lallantop
Logo

भारतीय वायुसेना ने किया 'आकाश एयर डिफेंस सिस्टम' का सफल परीक्षण

भारत ने अपने जमीन से हवा में मारने वाले आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण किया है. इसके जरिए एक साथ चार टारगेट्स को नष्ट किया जा सकता है.

भारतीय वायुसेना ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम(Akash Air Defence System) का सफल परीक्षण कर लिया है. वायु सेना ने अपनी वायु रक्षा तकनीक को दूसरे स्तर पर ले जाते हुए, भारत के अपने जमीन से हवा में मारने वाले आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण किया है. इसके जरिए एक साथ चार टारगेट्स को नष्ट किया जा सकता है. इस डिफेंस सिस्टम ने एक साथ चार मिसाइलों के जरिए चार अलग-अलग दिशाओं से आ रहे हवाए हमलों को नष्ट कर दिया. भारत इस तरह का परीक्षण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में और जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.