The Lallantop
Logo

इंडिया में शुरू हुआ क्रूज शिप टूरिज्म, कहां से कहां चलेगा, कितना पैसा लेगा?

Costa Serena नाम के इस क्रूज शिप पर यात्रियों को फाइव स्टार होटल वाला एक्सपीरियंस मिलेगा.

भारत में जल्दी ही विदेशी क्रूज़ सर्विस लॉन्च होने वाली है. केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार 20 जून को ये जानकारी दी. उन्होंने क्रूज शिप टूरिज्म को लेकर एक नया सर्विस प्रोग्राम लॉन्च किया. इस दौरान बताया गया कि देश में बहुत जल्द एक विदेशी क्रूज शिप लोगों को समंदर की सैर कराएगा. Costa Serena नाम के इस क्रूज शिप पर यात्रियों को फाइव स्टार होटल वाला एक्सपीरियंस मिलेगा. ये विशालकाय यात्री जहाज मुंबई, कोचीन, गोवा और लक्षद्वीप के बीच चलेगा. केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसे देश की ‘क्रूज़ सर्विस के विकास का नया युग’ बताया है. देखें वीडियो.