दुनिया भर की अर्थव्यवस्था इन दिनों खराब दौर से गुजर रही है. सिर्फ GDP के आंकड़े नहीं, आए दिन मल्टीनेशनल कंपनी में होने वाली छटनी की खबरें भी इसकी बानगी हैं. 19 जनवरी की सुबह, आंखें खोलने के साथ लोगों के सामने सत्या नडेला का वो लेटर था जिसमें उन्होंने CEO की हैसियत से बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट में 10 हजार लोगों की छटनी की जाएगी. लेकिन ये किसी एक कंपनी का हाल नहीं है. ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन, मार्क ज़करबर्ग की मेटा जिसका नाम पहले फेसबुक था, एलन मस्क के ट्विटर, ये वो नामी गिरानी कंपनियां हैं जिनके नाम लोगों को मुंह जबानी याद रहते हैं. और यही वो कंपनियां है जहां हजारों की संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. देखिए वीडियो.