The Lallantop
Logo

भारत का पेट भरने वाले ग्रीन रिवोल्यूशन में मेक्सिको ने कैसे मदद की थी?

मेक्सिको का एक बड़ा इलाका अमेरिका ने हथिया लिया. टेक्सस नाम दे दिया. सो ये देश हमेशा विकासशील देशों के हक की बात करता रहा.

भारत में 09 और 10 सितंबर को होने वाले G20 Leaders Summit की लल्लनटॉप कवरेज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज़ में हम G20 के 20 सदस्य देशों के बारे में सब कुछ बताएंगे. आज बात मेक्सिको (Mexico) की. सबसे पहली बात तो यही कि जैसे अमेरिका का नाम अमेरिका नहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) है, उसी तरह मेक्सिको का भी आधिकारिक नाम संयुक्त मैक्सिकन राज्य है. बिलकुल सही उच्चारण करना हो, तो आप कहेंगे यूनाइटेड मेहिकन स्टेट्स. जी, मेक्सिको में बोली जाने वाली स्पैनिश में देश का नाम मेहिको ही है. अब आगे की बात. देखें वीडियो.