हाउसफुल 4 मूवी रिव्यू: एक हिट हो चुकी फ़्रेन्चाइज़ की चौथी क़िस्त
अक्षय कुमार जैसा सुपर स्टार और कॉमेडी नाम की विधा.
क्लाइमेक्स चल रहा है. अक्षय कुमार के किरदार को पीछे से चार चाकू लगे हुए हैं. इसी हालत में वो दौड़ रहे हैं, हंस रहे हैं, हिरोइन के गले लग रहे हैं और खूब कॉमेडी कर रहे हैं. या करने की कोशिश कर रहे हैं. ये सीन फिल्म का न तो इकलौता न सबसे ज़्यादा असंभव सा लगने वाला सीन है. हम यहां बेशक बीच से बता रहे हैं, लेकिन फिल्म में और क्या-क्या है, क्या आपको इस दीवाली ये फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं, इसकी पूरी जानकारी वीडियो में मौजूद है.