The Lallantop
Logo

आखिर कहां तक फैला है Lawrence Bishnoi का Gang? कितना बड़ा है Network?

NIA का मुताबिक लॉरेेंस के तार खालिस्तानी तत्वों से भी जुड़े हैं. पर NIA के दावे के उलट कनाडा की पुलिस लॉरेंस को एंटी-खालिस्तानी मानती है.

गैंग्सटर Lawrence Bishnoi का गैंग एक बार फिर से सुर्खियों में है. Baba Siddiqui मर्डर केस के बाद कनाडा की पुलिस ने आरोप लगाए हैं कि कनाडा की ज़मीन पर खालिस्तान समर्थकों की हत्या में भी भारत के Lawrence Gang का हाथ है. हाल ही में भारतीय जांच एजेंसी NIA ने लॉरेंस और 16 अन्य गैंग्सटर्स के खिलाफ UAPA के तहत चार्जशीट दायर की है. NIA का मुताबिक लॉरेेंस के तार खालिस्तानी तत्वों से भी जुड़े हैं. पर NIA के दावे के उलट कनाडा की पुलिस लॉरेंस को एंटी-खालिस्तानी मानती है. क्या है लॉरेंस गैंग की कहानी, क्या है इतिहास, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.