भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा की कार्यकर्ता रुचि पाठक ने लल्लनटॉप अड्डा में दावा किया है कि भारत पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं है और भारत की स्वतंत्रता 99 वर्षों के लिए पट्टे पर है। रुचि पाठक के अनुसार, 1947 में भारत को अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता नहीं मिली थी, यह कहते हुए कि हमारी स्वतंत्रता अंग्रेजों से 99 साल की लीज डील है और नेहरू ने ब्रिटिश क्राउन से 99 साल की लीज पर भारत को आजादी दिलाई। रुचि पाठक जिस वीडियो में ये दावे कर रही हैं वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। झूठे दावे के पीछे की सच्चाई जानने के लिए द लल्लनटॉप पड़ताल का यह एपिसोड देखें.