The Lallantop
Logo

हेयर ट्रांसप्लाट से गंजापन नहीं गया, ग्राहक ने कंपनी से ऐसे बदला लिया !

हेयर ट्रांसप्लाट के लिए ग्राहक से 52 हजार रुपये लिए गए थे.

सिर के बाल मानवीय देह की बनावट को आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन त्वचा से निकलने वाले ये सूक्ष्म तंतु समय से पहले बेवफाई कर जाएं तो इंसान पर गंजा होने का आरोप लगने लगता है. फिर वो कथित गंजा शहर की दीवारों, खंभों, यहां तक कि पब्लिक टॉयलेट पर गौर करने लगता है. उन दीवारों पर संभावनाएं तलाश करने लगता है. इन्हीं पर वे ऐड चस्पा होते हैं, जिनमें हेयर ट्रांसप्लांट से गंजापन दूर करने, यानी बाल वापस लाने का पक्का वादा किया जाता है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एक बंदे ने ऐसे ही एक वादे पर हजारों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन उसके सिर के बाल नहीं लौटे. खुन्नस में उसने हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले क्लिनिक की शिकायत कर दी. अब कंज्यूमर फोरम ने क्लिनिक को निर्देश दिया है कि वो ग्राहक को हर्जाना दे. देखिए वीडियो.