'लश्कर-ए-तैयबा' के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल की शनिवार रात पाकिस्तान में हत्या कर दी गई. आतंकी संगठन का अहम सदस्य कताल जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की साजिश रचने के लिए जाना जाता था. अबू कताल का असली नाम जिया-उर-रहमान है. शाम करीब 7 बजे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ झेलम इलाके में घूम रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की, जिसमें अबू कताल और उसके एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. अबू कताल ने भारत में कौन से आतंकी हमले किए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.