The Lallantop

इनकम टैक्स ने बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार की 400 करोड़ की प्रॉपर्टी क्यों जब्त की?

जानिए आनंद कुमार की पूरी कहानी.

2002 में मायावती यूपी की मुख्यमंत्री बनीं. उस समय उनके भाई आनंद कुमार नोएडा अथॉरिटी में बाबू हुआ करते थे. साल 2007 में मायावती चौथी बार यूपी की सीएम बनीं. बीएसपी की इस जीत के बाद मायावती के भाई आनंद ने नोएडा अथॉरिटी की नौकरी को गुडबॉय बोल दिया. और फिर पूरी तरह कारोबार की दुनिया में कूद गए. और इसके बाद आनंद ने मुड़कर नहीं देखा. 18 जुलाई को इनकम टैक्स ने आनंद की 400 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है. जानिए आनंद कुमार की पूरी कहानी.