किसान आंदोलन 2.0 के लिए दिल्ली कूच करने की कोशिश में हजारों किसान शंभू बॉर्डर पर जुटे हैं. लल्लनटॉप ने इस बार्डर पर किसानों से बातचीत की. इस बीच "ब्लैक मांबा 735" नाम का एक पुराना डिजाइनर ट्रैक्टर मिला. ट्रैक्टर के मालिक बब्बर ने बताया कि उन्होंने इस पुराने ट्रैक्टर को रेनोवेट किया है. इस ट्रैक्टर में बुलेट से बचने के लिए शील्ड लगाई गई है. साथ ही आंसू गैस के प्रभाव से बचने के लिए एक बड़ा पंखा भी फिट किया गया है. इस ट्रैक्टर की खूबी के बारे में बब्बर ने विस्तार से जानकारी साझा की है. देखें वीडियो.