The Lallantop
Logo

फर्जी IFS ज्योति मिश्रा की कहानी आपको चौंका देगी, सच सुनकर उनके पिता भी सदमे में चले गए

ट्रेनी IAS Puja Khedkar के बाद Jyoti Mishra पर आरोप लग रहे हैं कि वो UPSC में फर्जी तरीके से SC कैटेगरी में नौकरी कर रही है.

एक झूठ को छुपाने के लिए, ज्योति मिश्रा (Jyoti Mishra) को बोलने पड़े हजार झूठ. और फिर उसी झूठ में फंस गईं फर्जी IFS ऑफिसर ज्योति मिश्र. साल 2022 में जब UPSC का रिजल्ट आया तो ज्योति की छोटी बहन आरती ने रिजल्ट चेक किया. उन्होंने ज्योति का नाम देखा तो उन्हे लगा कि वो उनकी बहन ज्योति मिश्रा हैं. बस यहीं बात बिगड़ गई. पूरा मामला समझने के लिए वीडियो देखें.