The Lallantop
Logo

मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी के नाम पर भारतीय उपमहाद्वीप वालों ने भद्दी ट्रोलिंग की है

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की ऐसी एकता और कहीं नहीं दिखेगी.

मार्क ज़करबर्ग, वही फेसबुक वाले, उनकी बहन ने दो म्यूज़िक अवार्ड जीते थे. बहन का नाम रैंडी ज़करबर्ग. तो इसी जीत के लिए मार्क ज़करबर्ग ने उनको (अपनी बहन को) फेसबुक पर बधाई दी. लेकिन कुछ लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी. भारत, पाकिस्तानस, बांग्लादेश और नेपाल सब इकट्ठा हो गए. देखिए वीडियो.