The Lallantop
Logo

कैसी होती है किसी की मानहानि, दोष साबित हुआ तो कितना पैसा देना पड़ता है?

हाल ही में सलमान और रामदेव इसके चलते ख़बरों में आए हैं.

कोई ऐसा बयान, कोई ऐसा डॉक्यूमेंट, कोई ऐसा पब्लिश मटीरियल, जिससे किसी व्यक्ति या किसी संस्था की छवि खराब होती है, ग़लत जानकारी प्रसारित होती है तो मानहानि के तहत केस दर्ज हो सकता है. किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उसके ख़िलाफ कोई झूठा आरोप लगाया गया है तो भी वह मानहानि का केस कर सकता है.