उत्तर प्रदेश के संभल से मंदिर में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं. यहां मंदिर में लगी घंटियों की चोरी के बाद से पुलिस लगातार चोर की तलाश में जुटी थी. तलाश जारी थी इतने में आ गई दीपावली. पुलिस के मुताबिक दीपावली के दिन पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी के संदिग्ध बाइकर्स के एक ग्रुप को रोका और इसी दौरान पुलिस की उनसे मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है. इसके बाद संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई एनकाउंटर में घायल व्यक्ति को देखने अस्पताल पहुंचे. एसपी ने कहा कि अगली बार गोली पैर की जगह सिर में भी लग सकती है. इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. क्या कहा एसपी संभल ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.