The Lallantop
Logo

राहुल गांधी ने अखबार की खबर शेयर की, मांफी मांगनी पड़ गई

मिड-डे अखबार ने EVM पर खबर छापी जिसे राहुल गांधी ने शेयर कर दिया. वायरल होते ही चुनाव आयोग ने इसे गलत बताया जिसके बाद अखबार को अपनी खबर के लिए माफी मांगनी पड़ गई.

16 जून के दिन मिड-डे की एक खबर को राहुल गांधी ने शेयर किया था. खबर में दावा किया गया था कि मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के शिव सेना सांसद रविंद्र वायकर के साले के पास फोन है, जिसमें EVM को अनलॉक करने वाला OTP आता है. रविंद्र वायकर शिंदे गुट के नेता हैं उन्होंने मात्र 48 वोटों से जीत दर्ज की है, इस कारण खबर आते ही विपक्ष के नेताओं ने इस खबर को दबा कर शेयर किया, सत्ता पक्ष की तरफ से बयान भी आ गए. मामला बढ़ते देख चुनाव आयोग भी सामने आया और इस खबर को गलत बताया. अगले ही दिन अखबार ने अपनी गलत खबर को लेकर माफी मांगी.