The Lallantop
Logo

दुनियादारी: इटली के कुख्यात माफ़िया गिरोह की पूरी कहानी

जांच में इटली के सांसद और अफ़सर भी घेरे में.

इंटरनैशनल ख़बरों का लल्लनटॉप बुलेटिन- दुनियादारी. आज बात इटली के एक कुख्यात माफ़िया गिरोह की, जिसके बारे में बात करने से भी लोग ख़ौफ़ खाते थे. अब उन्हें अदालत के कटघरे में खड़ा कर दिया गया है. उनके एक-एक गुनाह की गिनती हो रही है. उनके ऊपर क्या आरोप हैं? इस ट्रायल को ऐतिहासिक क्यों बताया जा रहा है? और, इन सबमें एक कॉल सेंटर का रोल क्या है? सब विस्तार से जानते हैं.  पूरा मसला विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.