The Lallantop
Logo

दुनियादारी: 'होटलों को जला दिया, सड़कों पर आगजनी, दुकानों में लूटपाट', ब्रिटेन के दंगों के पीछे कौन?

अब तक 400 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इसे ब्रिटेन में 13 साल का सबसे खतरनाक दंगा बताया जा रहा है. ब्रिटेन ने ऐसे दंगे साल 2011 में देखे थे.

दुनियादारी के इस एपिसोड में हमने बात की है यूनाइटेड किंगडम में हुए दंगों की. पिछले हफ़्ते की शुरुआत में उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में चाकू से किए गए हमले में तीन युवतियों की हत्या कर दी गई. इससे पूरे देश में दंगे भड़क गए. कई इलाक़ों में अति-दक्षिणपंथी समूहों ने हिंसा की. होटलों को जला दिया, सड़कों पर आगजनी, दुकानों में लूटपाट, मस्जिदों और मुस्लिम घरों पर हमले हुए. अब तक 400 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इसे ब्रिटेन में 13 साल का सबसे खतरनाक दंगा बताया जा रहा है. ब्रिटेन ने ऐसे दंगे साल 2011 में देखे थे. हालिया दंगों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दंगाईयों को धमकाया है.

  • ब्रिटेन में क्या हो रहा है? 
  • इस दंगे के पीछे कौन लोग हैं? 
  • और, नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर इससे कैसे निपट रहे हैं? 

इन सभी के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए वीडियो.