The Lallantop
Logo

शाही जामा मस्जिद इलाके में सैकड़ों साल पुराना मंदिर को DM,SP ने खुलवाया, अंदर क्या नज़र आया?

Sambhal News: संभल में DM और SP ने 46 साल बाद एक मंदिर खुलवाया है. अफसरों ने मूर्ति साफ की.

यूपी के संभल 46 साल से बंद पड़े एक मंदिर को खोला गया. DM और SP की मौजूदगी में मंदिर का गेट खुलवाया गया. यह मंदिर साल 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद से बंद था. मंदिर के अंदर भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है.घटना शनिवार, 14 दिसंबर की है. जिला प्रशासन बिजली चोरी के खिलाफ सुबह के अंधेरे में चेकिंग अभियान चला रहा था. इस दौरान जिले के डीएम और एसपी भी बिजली विभाग की टीम के साथ मौजूद थे. चेकिंग के दौरान सैकड़ों घरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए. कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक घर के अंदर मंदिर दिखाई दिया. आगे क्या हुआ? जानने के लिए देखें वीडियो.