भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को अपने प्लैटफॉर्म से 45 वीडियो हटाने का निर्देश दिए थे. ये वीडियोज दस अलग-अलग चैनलों के थे. मंत्रालय का दावा है कि इन वीडियोज़ में समुदायों के बीच नफ़रत फैलाने के इरादे से फर्जी ख़बरें फ़ैलाई गईं.'झूठे दावे' किए गए और, इन्हीं वीडियोज़ में एक वीडियो ध्रुव राठी का भी था. देखिए वीडियो.