दिल्ली की अगली CM के लिए Atishi का नाम फाइनल हो चुका है. Atishi दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली तीसरी महिला होंगी. आम आदमी पार्टी के विधायकों की मीटिंग में आतिशी के नाम पर सहमति बन गई है. ये मीटिंग अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स वाले आवास पर हुई. क्या वजह रहीं आतिशी के चुने जाने की, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.