The Lallantop
Logo

नई स्टडी! कोवैक्सीन लगवाने वालों में भी दिखे गंभीर 'साइड इफेक्ट्स', कंपनी ने दी सफाई

Covaxin बनाने वाली कंपनी Bharat Biotech ने ताजा रिपोर्ट पर सफाई दी है. कहा- ऐसी Study को प्रभावी और जानकारीपूर्ण बनाने के लिए कई Data पॉइंट्स की भी जरूरत होती है.

कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) के बाद अब कोवैक्सीन भी सवालों के घेरे में आ गई है (Covaxin Side Effects Study). ताजा स्टडी में पता चला है कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन लगवाने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में एक साल बाद साइड इफेक्ट्स देखने को मिले. साइड इफेक्ट्स जैसे सांस संबंधी इंफेक्शन, स्किन से जुड़ी बीमारियां और ब्लड क्लॉटिंग. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कोवैक्सीन पर हुई ये रीसर्च इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई है. स्टडी में और क्या-क्या निकला? जानने के लिए देखें वीडियो-