The Lallantop
Logo

यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर मचा बवाल, ओवैसी बोले BJP के इशारे पर हुआ

नरसिंहानंद के टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए. 4 अक्टूबर को जुमे की नमाज़ के बाद कई जगह प्रोटेस्ट हुए और नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी.

रात के अंधेरे में गूंजता ये शोर. सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग. एक तरफ पुलिस, दूसरी ओर भीड़. कहीं टूटे कांच पड़े हैं तो कहीं पत्थर. ये तस्वीरें गाजियाबाद, बुलंदशहर और अमरावती की हैं. 4 अक्टूबर की रात गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी होने लगी. दूसरी तरफ बुलंदशहर और महाराष्ट्र के अमरावती में भी नमाज के बाद प्रदर्शन होने लगे. पुलिस पहुंची तो बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई. सोशल मीडिया भी इन प्रोटेस्ट की तस्वीरों से भरा पड़ा है. लेकिन ऐसा क्यों हुआ? जानने के लिए देखें वीडियो.