झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंगलवार को मांग की कि मतदान मतपत्रों से कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा तो भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं. राशिद अल्वी ने आगे कहा कि अगर इजराइल अपने पेजर में हेराफेरी करके लोगों को मार सकता है, तो कुछ भी हो सकता है. राशिद ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
'पेजर हैक हो सकता है तो EVM क्यों नहीं...' कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने PM Modi पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंगलवार को मांग की कि मतदान इस बार मतपत्रों से कराया जाना चाहिए.