The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: कॉमेडियन रवि गुप्ता ने क्यों नहीं उठाया अमिताभ बच्चन का फोन?

इंफ्लुएंसर्स सवाल पर अटके, कॉल किया, कॉमेडियन रवि गुप्ता ने नहीं उठाया फ़ोन. सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है ये मामला.

सोचिए कि आपको अमिताभ बच्चन का कॉल आने वाला हो, कॉल आए भी लेकिन  आप कॉल ही न उठाएं. 'कौन बनेगा करोड़पति' में ऐसा ही हुआ, जब समय रैना और तन्मय भट ने कॉमेडियन रवि गुप्ता को एक जवाब पूछने के लिए कॉल कराया और फोन ही न उठा. फिर सोशल मीडिया ने क्या कहा, देखिए सोशल लिस्ट में.