ISRO ने चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan 3 Mission) की सफलता के बाद, मिशन से जुड़ा एक और बड़ा काम कर दिखाया है. ISRO, चांद के चारों तरफ चक्कर काट रहे चंद्रयान-3 मिशन के प्रोपल्शन मॉड्यूल (Propulsion Module या PM) को वापस पृथ्वी की कक्षा तक लाने में सफल हुआ है. ये काम, इसरो के शुरुआती प्लान का हिस्सा नहीं था. उसकी इस सफलता का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ISRO के भविष्य के चांद से जुड़े मिशनों में बड़ी मदद मिलेगी. इसके अलावा, मॉड्यूल के अंदर SHAPE नाम का एक पेलोड भी है, जो पृथ्वी से जुड़ी स्टडी करेगा. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.