The Lallantop
Logo

चंदन गुप्ता हत्याकांड की असल कहानी क्या है? न्याय मिलने पर घरवालों ने क्या कहा?

2018 में Kasganj में तिरंगा रैली में सांप्रदायिक झड़प के दौरान Chandan gupta की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता (Chandan gupta) हत्याकांड में अदालत ने सजा सुना दी है. 2018 में कासगंज में तिरंगा रैली में सांप्रदायिक झड़प के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब 7 साल बाद सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा मुकर्रर हुई है. 2 जनवरी, 2025 को NIA कोर्ट में ट्रायल के बाद सभी को दोषी पाया गया था. चंदन गुप्ता हत्याकांड से जुड़ा पूरा मामला जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.