The Lallantop
Logo

कनाडा के PM ट्रूडो के पास सबूत नहीं, फिर भी भारत से विवाद की असल वजह क्या?

इंक्वायरी कमीशन के सामने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि निज्जर के केस में उन्होंने सिर्फ खुफिया जानकारी के आधार पर आरोप लगाए हैं. भारत के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है.

"हम भारत से लड़ना नहीं चाहते. लेकिन भारतीय सरकार ने ये सोचकर बहुत बड़ी गलती कर दी कि वो कनाडा की सुरक्षा और संप्रभुता में हस्तक्षेप कर सकते हैं." 16 अक्टूबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इंक्वायरी कमीशन के सामने ये बयान दिया. एक तरफ वो भारत पर आरोप लगाते हैं. दूसरी तरफ सबूत के नाम पर अपनी ही बात से मुकर जाते हैं. इससे पहले भी ट्रूडो भारत पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, अपनी बात को साबित करने के लिए वो ना तो पहले कोई ठोस सबूत दे पाए थे. और ना आज दे पाए हैं. कनाडा के ऐसे एग्रेसिव बयान पर भारत का रुख भी सख्त है. इस वीडियो में जानेंगे कि पूरा विवाद कब शुरू हुआ? कनाडा ने भारत पर क्या आरोप लगाए? भारत ने कनाडा को क्या जवाब दिया? दोनों देशों के डिप्लोमैट संबंधों पर क्या असर पड़ रहा है?