हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 6 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए. दोनों के कांग्रेस में जाने के बाद से बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के आंदोलन को कांग्रेस का प्लान बता रहे हैं. उनका आरोप है कि 2023 वाला आंदोलन पहलवानों का कभी था ही नहीं. वो कांग्रेस की चाल थी, जिसमें बेटियों का इस्तेमाल किया गया था. अब बृजभूषण ने आरोप लगाया है कि हुड्डा परिवार ने देश की बहन-बेटियों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. बता दें कि यहां हुड्डा परिवार का मतलब कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा से है. बृजभूषण ने हुड्डा परिवार की तुलना महाभारत के पांडवों से कर कहा कि इन्होंने बेटियों के सम्मान को दांव पर लगा दिया है.