The Lallantop
Logo

टिकट कटने पर मोदी से खफा ये सांसद? क्या बोल गए?

राजस्थान के चुरू से सांसद हैं राहुल कास्वां.

हाल ही में बीजेपी (BJP) ने लोक सभा चुनाव- 2024 (Lok Sabha election) के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट (Candidate list) जारी की थी. जिसमें कई पुराने नाम दोबारा नजर आए तो कई नाम गायब थे. टिकट कटने पर राजस्थान के चुरू (Rajasthan, Churu) से एम पी राहुल कास्वां (Rahul Kaswan) नाराज नजर आए है. पी एम मोदी (PM Modi) पर क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.