The Lallantop
Logo

'मुझे टारगेट किया जा रहा है', BJP सांसद जयंत सिन्हा का पार्टी में किसके साथ हुआ विवाद?

जयंत सिन्हा ने कहा कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत थी, तो वो प्रचार के लिए तैयार थे, लेकिन प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे संपर्क नहीं किया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम लेते हुए क्या बोले?

बीती 20 मई को झारखंड (Jharkhand) के भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के नाम एक नोटिस जारी किया था. नोटिस में जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) पर हजारीबाग भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का चुनाव में समर्थन न करने और मतदान न करने का आरोप लगाया था. जयंत सिन्हा ने इन आरोपों पर सफाई दी है. कहा कि आदित्य साहू का आरोप पत्र पाकर आश्चर्य हुआ और इस बात से भी हैरानी हुई कि उन्होंने पत्र को सार्वजनिक कर दिया है. उन्होंने और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-