लोकसभा चुनाव (loksabha election) के लिए भाजपा (bjp candidate list) की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम थें. इस लिस्ट में राजस्थान के 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. 15 में से पांच सीटों पर वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया गया था. इनमें चुरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का नाम भी शामिल है. टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां ने बगावती तेवर अपना लिया है. उन्होंने अपने आवास पर हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि बगावत का भी खुला ऐलान कर दिया है. राहुल ने बिना नाम लिए भाजपा के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुरू का बच्चा- बच्चा अपने भविष्य का फैसला करेगा, यह कोई एक व्यक्ति तय नहीं कर सकता है. यह लड़ाई चुनाव की नहीं विचारधारा की है. पूरी खबर विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.