भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के हवाले से जानकारी दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता कृष्ण गोपाल और राम लाल के साथ आलोक कुमार ने आडवाणी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद बताया गया कि वो 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे.