The Lallantop
Logo

बागपत के DM को दी Bilseri की बोतल, तगड़ा एक्शन हो गया

मामला यूपी के बागपत का है. यहां एक मीटिंग के दौरान DM के सामने Bisleri जैसी बोतल रखी गई, जो असल में Bilseri की बोतल थी.

'Bisleri' की जगह 'Bilseri' बेचना एक फैक्ट्री मालिक को भारी पड़ गया. पानी की 2 हज़ार से ज़्यादा बोतलों पर बुलडोजर चल गया. तमाम कागज-पत्तर खंगलवा लिए गए, वो अलग. पॉपुलर ब्रैंड की स्पेलिंग ज़रा सी बदलकर अपना लोकल सामान बेचना का ये काम तो लंबे समय से चल रहा था. लेकिन इस बार 'बिलसेरी' की ये बोतल DM साहब को ही पीने को मिल गई और तगड़ा एक्शन हो गया.