The Lallantop
Logo

बिहार में गहराया बाढ़ का संकट, कोसी समेत कई नदियां उफान पर

बिहार (Bihar flood) में बाढ़ ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. हर तरफ जल प्रलय दिख रहा है. सीतामढ़ी, दरभंगा और सुपौल समेत बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. कोसी से लेकर गंगा तक उफान पर है

बिहार (Bihar flood) के 13 जिलों में नेपाल के रास्ते आने वाली नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इन नदियों के चलते इन जिलों में कई जगह तटबंध टूट चुके हैं. और बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. यहां से आ रही तस्वीरों को देख कर 1968  और 2008 में आई भीषण बाढ़ की यादें ताजा होने लगी हैं. उत्तर बिहार की लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. कोसी, बागमती, कमला बलान और गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं. लाखों लोगों की जिंदगी मुसीबत में है.इस खबर को विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.