The Lallantop
Logo

पाब्लो नेरुदा की मौत में बड़ा राज़ खुला, क्या अमेरिका ने ज़हर देकर हत्या कराई?

फॉरेंसिक स्टडी में क्या है? नेरुदा को किसने मारा?

नोबेल विजेता कवि पाब्लो नेरुदा की मौत को लेकर नया खुलासा. फॉरेंसिक स्टडी में नोबेल विजेता चिली के कवि पाब्लो नेरूदा को जहर दिए जाने का पता चला है. चिली के सैन्य तख्तापलट के कुछ दिनों बाद 1973 में जब उनकी मृत्यु हुई, तब विष क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम उनके शरीर में था. नेरुदा की मौत या कथित हत्या चिली के इतिहास में सबसे स्थायी रहस्यों में से एक है. देखिए वीडियो.