The Lallantop
Logo

SDM ने दिए थे लाठी चार्ज के आदेश, सिपाही ने उन्हीं पर भांज दी लाठी

आरक्षण के विरोध में भारत बंद प्रदर्शन के बीच एक सिपाही ने SDM को ही लाठी मार दी. लोगों ने गंगाजल फिल्म के मांगनीराम दरोगा को याद किया. डायलॉग भी याद किया जिसमें वो कहते हैं 'भारी मिस्टेक हो गया..एकदम ब्लंडर हो गया सर'

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आगाज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब-क्लासिफिकेशन के फैसले के खिलाफ इसे बुलाया गया था. अब इस प्रोटेस्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पटना का है जिसमें एक सिपाही SDM पर ही लाठी चला दे रहा. विडंबना ये कि SDM के कहने पर ही इलाके में लाठी चार्ज किया जा रहा था. जिसकी जद में खुद SDM आ गए. जानिए पूरा मामला. देखिए वीडियो.