जनवरी 2021. पूरी दुनिया कोरोना के कारण लॉकडाउन मोड में थी. यूट्यूब जमभर देखा जा रहा था. बिंज वॉचिंग चल रही थी. तभी एक वीडियो आया. टाइटल था “I can’t believe I did this…” पूरी दुनिया में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा. लेकिन वीडियो में कॉन्टेंट क्या था? कुछ नहीं. सिर्फ 1 से लेकर 1 लाख तक गिनती गिनी गई थी. कितना आसान है ना? शायद नहीं. पर वीडियो किसने डाला? ‘MrBeast’ ने. AKA जिमी डॉनल्डसन (Jimmy Donaldson) ने. जिनकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में होती है. अब इन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर डाला है, जिसने इंटरनेट को तोड़कर रख दिया है. देखें वीडियो.
MrBeast: वो लड़का जो हर महीने 40 करोड़ पीटता है, एलन मस्क से झगड़ता है
MrBeast ने कहा था कि वो कभी ट्विटर (X) पर वीडियो नहीं डालेंगे. मस्क से बहस हुई. अब मिस्टर बीस्ट ने X पर वीडियो डाल दिया है. और कोहराम मच गया है. कौन है ये लड़का?